देवली में फलों से भरा ट्रक पलटा नागपुर–यवतमाळ महामार्ग पर हादसा
नावेद पठाण मुख्य संपादक
देवली (वर्धा) 14 नवंबर 2025 नागपुर–यवतमाळ महामार्ग पर देवली के पास फलों से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह दुर्घटना 14 नवंबर 2025 की सुबह हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और अचानक ब्रेक लगाने के कारण चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। हादसे में ट्रक सड़क किनारे पलट गया, जिससे उसमें भरे फलों को नुकसान पहुंचा।
घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर चालक की मदद की। सौभाग्य से कोई गंभीर घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू की है।
Related News
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक” — सहायक फौजदार रियाज खान
30-Nov-2025 | Sajid Pathan
दारू के नशे में कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
24-Nov-2025 | Sajid Pathan